हमारे घर में अक्सर ऐसी बहुत सी वस्तुयें होती हैं जो हम ना तो उपयोग में लाते हैं और ना ही फेंकते हैं…हमारी भावनायें और स्मृतियाँ हमें उनसे छुटकारा पाने ही नहीं देतीं। परन्तु गृहणियाँ विशेष रूप से इस समस्या को समझती हैं कि आजकल बड़े शहरों में रहने के कारण घरों का आकार बहुत सीमित होता है। तो जगह का सही उपयोग करने के लिये जो सामान आपके कभी काम नहीं आने वाला, उसको रखने का कोई लाभ नहीं। इसी भावना को लेकर, GiveFree ऐप बनाई गई हो जो आपके घर के अनुपयोगी सामान को किसी ऐसे को देने में सहायता करती है जो इसका उपयोग कर सके।
दो प्रकार से यह आपको लाभ पहुँचाती है:
- आप अनुपयोगी सामान को निकालकर घर की जगह पुनः प्रापत कर लेते हैं जिसे आप किसी और वस्तु या कार्य के लिये प्रयोग कर सकते हैं।
- और दूसरी यह कि आप दूसरों की सहायता करके मन की खुशी प्राप्त करते हैं। आज के दौर में जब काम और कमाई दोनों ही कोरोना वायरस से प्रभावित हैं, आप यदि किसी को कुछ दे पायें तो सच में आनन्द की प्राप्ति होती है।
GiveFree ऐप पूर्ण रूप से निःशुल्क है और इस पर ना कोई व्रिकी की जाती है ना ही खरीदारी।
आप अपना प्रोफ़ॉइल बनायें और उस सामान के चित्र डालें जो आपके काम के नहीं हैं और आप किसी को देना चाहते हैं। उस सामान की स्थिती कैसी है यह बतायें और बस। आपके पास उस सामान को प्राप्त करने वाला पहुँच जायेगा।
इसी के साथ-साथ, आप अन्य लोगों द्वारा डाली गई सामग्री या उत्पाद को भी देख सकते हैं और यदि आपको लगता है कि कोई वस्तु आपके काम आ सकती है तो आप भी उसे ले सकते हैं।
एक समाज को जोड़ने, एक दूसरे की सहायता करने और कठिन समय में दूसरों की सहायता करने के लिये GiveFree ऐप बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
Google PlayStore से आप GiveFree ऐप को डॉउनलोड करें–यह पूरी तरह से निःशुल्क है।
Very good idea for this app. Many people will be benefitted by giving and receiving under-utilised item. Very good thought.
Absolutely–this is a very unique idea for an app. Thanks!