1. विवेक की पत्नी को ऐसा अनुभव हुआ कि बाहर किसी ने बुलाया है। वो बोली: “तनिक देखिए, किसकी आवाज़ है।”
इससे पहले कि विवेक कुछ कह पाता, पास बैठे उसके पाञ्च वर्षीय भतीजे, जो कि रेडियो सुन रहा था, ने कहा: “किशोर कुमार की।”
____________________________________________________________
2. “निन्दा से बढ़कर तुम्हारे लिए कुछ और है?” बातचीत के दौरान पीकू ने अपनी पड़ोसन से पूछा।
वह सदा दूसरों की निन्दा करती रहती थी।
लेकिन इससे पहले कि पड़ोसन उत्तर दे पाती, उसके बेटे ने कहा: “निन्दा से बढ़कर तो चुनिन्दा होता है।
____________________________________________________________